Wednesday, November 21, 2007

अनुसंधान (The Research)

ओरछा के किलानुमा  राजमहल भारत के एतिहासिक धरोहरों मे बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. जीवाजी विश्वविद्यालय में अनुसंधान करते समय मैं डॉ महेश प्रकाश के साथ यहां पहले अनुसंधान के लिये गया थ.  तबसे मेरे मन में ओरछा की  अमिट यादें है.

Chaturbhuj

चतुर्भुज मंदिर

इस चिट्ठे के लिये मै एवं मेरे शिष्य जिजो ने लगभग एक महीना ग्वालियर में पडाव डाला एवं शास्त्री बाघ एवं अमित की मदद से एतिहासिक सामग्री एवं उच्च क्वालिटी के लगभग 2000 छायाचित्र खीचे. इनके आधार पर इस चिट्ठे/जालस्थल में हम ओरछा के एतिहासिक महलों  पर एक समग्र एवं सचित्र विश्वकोश प्रस्तुत करेंगे.

प्रतिलिपि अधिकार: इस चिट्ठे के सारे लेख एवं सारे चित्रों का प्रतिलिपि अधिकार इसके जालराजों के पास सुरक्षित है. लेकिन जो कोई लिखित (ईपत्र द्वारा भी चलेगा) अनुमति मांगेगा उसको तुरंत ही लिखित अनुमति दे दी जायगी. इस चिट्ठे पर प्रस्तुत चित्रों के उच्च क़्वालिटी के चित्र भी उपलब्ध करवा दिये जायेंगे. लिखित अनुमति के बिना सामग्री के उपयोग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायगी. प्रकाशन अधिकार के लिये webmaster@sarathi.info से संपर्क करें

आपने चिट्ठे पर विदेशी हिन्दी पाठकों के अनवरत प्रवाह प्राप्त करने के लिये उसे आज ही हिन्दी चिट्ठों की अंग्रेजी दिग्दर्शिका चिट्ठालोक पर पंजीकृत करें. मेरे मुख्य चिट्टा सारथी एवं अन्य चिट्ठे तरंगें एवं इंडियन फोटोस पर भी पधारें.

चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: ओरछा, ओरछा-का-इतिहास, ओरछा-के-महल, झांसी, चतुर्भुज-मंदिर, रामराजा-मंदिर, बेतवा-नदी, जहांगीर-महल, orcha, orchha, temples-of-orchaa, palaces-of-orcha, jahangir-mahal, betwa-river, ram-raja-temple, chaturbhuj-temple, शास्त्री, शास्त्री-जे-सी-फिलिप, free-photographs-orcha-orchha, colour-photographs-orcha-orchha,

1 comment:

Anonymous said...

Honestly this is the first time I have heard the name of Orchha.
Curiously a google search shows that this is a beautiful place with not much population but lots of beautiful buildings.
Most of the photos I saw in the search results made me feel what a wonderful place it must be and I really envy you, that you can go and visit such beautiful places as part of your work!!!!!!!!!!

A big THANKS to you and your team for reminding me that such beautiful places exist in India.
Wish I can go and explore them first hand but till then I guess I can a get a feel from your blog. THANKS A LOT AND I would be waiting for further posts!!
Hope you have good news about their state of conservation or is it the regular story of degradation? wonder what all info you wil share?
I will wait eagerly. Thanks!